Zoom Meeting App Kya hai -Zoom App को कैसे use करे
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने बाला हु Zoom Meeting App Kya hai ( What Is Zoom Meeting App ) और इसका Use कैसे करते है . दोस्तों कुछ दिन से ये एप्लीकेशन बहुत Treding में चल रहा है, क्यूंकि कोरोना वायरस के बजह से सभी को Work From Home करने के लिए बोला गेया है . इसी लिए सभी लोग इस Zoom Meeting App का इस्तेमाल कर रहे है .
दोस्तों अगर आप भी घर पर बैठ कर किसी से मीटिंग करना चाहते हो या फिर अपने स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते हो तो आपको इस Application का Use करना चाहिए . तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो Zoom App Kya hai और Zoom एप्प का इस्तेमाल कैसे करते है तो आपके लिए ये post काफी Help करेगा तो चलिए जानते है.
Zoom Meeting App Kya Hai:-
दोस्तों Zoom Meeting App एक क्लाउड बेस्ड विडियो कांफेर्सिंग App है , जहा पर आप Virtually एक दुसरे से Video call के मदद से बात कर सखते हो . यहाँ पर आपको एक साथ 100 लोगो तक विडियो कालिंग कर सकते हो. दोस्तों आप इस App की मदद से आप जहा पर भी हो वह से ही अपना वेबकैम चालू करके विडियो कांफेर्सिंग कर
दोस्तों ये एप्प अभी बहोत populer में चल रहा है , इसने हाली हे में प्ले स्टोर पर Number 1 पोजीशन पर है. zoom एप्प ने Instagram, Whatsapp और Tiktok को पीछे छोड़ दिया है. दोस्तों में उम्मीद करता हु की आब आप समझ गए होंगे की Zoom Meeting App Kya hai. आब में आपको इसके कुछ Features और इसेक कुछ फायदे के बारे में बताने वाला हु .
Zoom Meeting App Features:-
1. Group Video Conference:- दोस्तों अगर आप zoom मीटिंग एप्प का इस्तेमाल करते हो तो आपको वहा पर एक साथ 100लोग विडियो कॉल के जरिये मीटिंग या फिर कांफेरंस कर है अगर आपको 100 से ज्यादा लोगो को एक साथ जोड़कर विडियो कांफ्रेंस करना चाहते हो तो आपको zoom एप्प का प्लान Purchase करना होगा .
2. Screen Sharing:- दोस्तों अगर आप एक साथ और आपको उन सभी लोगो ओ आपका लैपटॉप या फिर मोबाइल का स्क्रीन देखना पड है, तब भी आप इस एप्लीकेशन के मदद से आपके स्क्रीन शेयर कर सखते हो .
Zoom App के फाईदे:-
दोस्तों आप ने अभी तक zoom एप्प के काफी डिटेल्स जन्लिये होंगे , में इसके कुछ फाईदे के बारेमे बताने बाला हु. तो दोस्तों इसके सबसे बड़ा फायेदे हे की इसमें आप एक साथ 100 लोगो तक विडियो कांफेरेसिंग कर सखते हो वो भी फ्री के प्लान में. जिसमे आपको एक भी पैसे नहीं देना परता है .
अगर आप स्कूल या फिर कॉलेज में पढाते हो, या फिर आप अपने कंपनी का मीटिंग करना है तो आपको इस एप्प का इस्तेमाल जरुर करना चाहिये. दोस्तों और एक बात बताना चाहता हु की अगर आप 100 से ज्यादा लोगो के साथ विडियो कांफेर्सिंग करना चाहते हो तो आपका इस एप्लीकेशन का प्रीमियम प्लान खरीदना होगा .
Zoom App के नुकसान:-
दोस्तों zoom App पर ऐ आरोप लगा था की इस अप्ल्लिकतिओन का डाटा फेसबुक के साथ शेयर कर दिया गया है. दोस्त ऐ सिर्फ zoom एप्लीकेशन की बात नहीं है काफी सरे बरी कोम्पन्यी ने अपने उसेर्स का डाटा दुसरे कंपनी को बेचा है.
दोस्तों काफी सरे लोगो के मन में आब ये सबल उठ साख्ता है की यूजर का information बेच कर क्या फ़ायदा मिलेगा. तो दोतो में आपको बता देना चाहता हु की अगर अपका डाटा फेसबुक को बेचा गया है तो आप देख पाएंगे की आप जो भी गूगल पर सर्च करेंगे, तो उसी रिलेटेड ऐड आपको फेसबुक पर दिखाई देगा . इसी बजह से बड़े बड़े कंपनी आपके डाटा को काफी अछे कीमत से खरीदता है.
Zomm App कैसे डाउनलोड करे :-
तो दोस्तों अगर आप zoom एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में Zoom Cloud Meeting करके सर्च करना होगा उसके बाद सबसे पहले बाला ही एप्प को आपको इनस्टॉल करना होगा. और इनस्टॉल हो जानेके बाद आपको zoom एप्प पर अकाउंट बनाना होगा. Account बनाने के बाद ही आप येह से विडियो मीटिंग कर सखते है और ज्वाइन कर सखते हो.
Zoom App पर Account कैसे बनाये:-
Zoom App को सही से डाउनलोड करने के बाद आपको उस अप्प्लिकातों को ओपन करना होगा.
ओपन करतेही अपको कुछ आप्शन शो होगा जहा पर आपको अकाउंट बनाने के लिए बोला जायेगा. अगर आप किसी मीटिंग में ज्वाइन होना चाहते हो तो आप मीटिंग लिंक से ज्वाइन हो सखते हो. अगर आप अकाउंट बनाना चाहते हो तो आपको निचे में डिटेल्स में बताने बाला हु आप कैसे अकाउंट बना सखते हो.
दोस्तों अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Sign Up आप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद एक नए पेज ओपन होगा जहा पर आपको कुछ Details फिल उप करना होगा.
- सबसे पहले तो आपको Date Of Birth देना होगा
- उसेक बाद आपको आपका Gmail Id देन होगा
- उसके बाद आपको First Name और Last Name देके " I Agree To Terms & Condition" पर क्लिक करके Sign Up करना होगा.
- Sign Up करने के बाद आपके पास एक ईमेल आयेगा अकाउंट वेरीफाई करने के लिए. आपको ईमेल में जाके अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा.
- उसेक बाद आप Log In सेक्शन में जाके Email Id, Password देके लोग इन करना होगा.
Zoom App को कैसे यूज़ करे :-
दोस्तों आप आसानी से Zoom App को यूज़ कर सकते हो इसेक लिए में डिटेल्स में निचे बताने बाला हु. दोस्तों मैंने पहले ही बताया था की आप सको फ्री में 100 लोगो को जों करा सखते हो, अगर आपको 100 से ज्यादा लोगो को ज्वाइन करना है तो आपको प्रीमियम प्लान खरीदना होगा. तो आब में आपको स्टेप बी स्टेप इसके बारेमे बताऊंगा की आप कैसे इस्तेमाल करे.
New Meeting:-
दोस्तों आपको Log In करने के बाद सबसे पहले बाला आप्शन New Meeting का अता है. अगर आप खुद एक मीटिंग क्रिएट करना चाहता हे तो, आपको New Meeting आप्शन पर क्लिक करके मीटिंग चालू कर सखते हो. मीटिंग क्रिएट करने के बाद आप अपने स्टूडेंट या फिर एम्प्लोय को ऐड कर सखते हो. या फिर मीटिंग लिंक वेज कर अपने स्टूडेंट्स को ज्वाइन करा सखते हो.
Join Meeting:-
आप अगर किसी के मीटिंग को ज्वाइन करना चाहता है तो आपके पास मीटिंग Id देके आप Join कर सखते हो. और आप किस की ज्वाइन मीटिंग लिंक से भी Meeting को ज्वाइन कर सखते हो.
Scheduled:-
दोस्तों इस आप्शन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप अपने स्टूडेंट को या फिर इम्प्लोय को किसी फिक्स टाइम पर मीटिंग चालू करने के लिए बोलते है तब आप इसका यूज़ कर सखते हो. इस आप्शन का यूज़ करके आप अपने हिसाब से टाइम सेट करके मीटिंग scheduled कर सखते हो.
Share Screen:-
अगर आप अपने स्टूडेंट या फिर अपने इम्प्लोय को मोबाइल और लैपटॉप के स्क्रीन को देखना चाहत हे तो आप Share Screen आप्शन के मदद से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप के स्क्रीन को शेयर कर सखते हो.
दोस्तों आज के इस Post में मैंने आपको बताया है की Zoom Meeting App Kya hai ( What Is Zoom Meeting App ) और आप इसका किस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हो . में उम्मीद करता हु post आपको अच्छी लगी होगी ।
यदि आपको post पसंद आया हो तो इसको Facebook और Twitter पर शेयर करना ना भूले. इस ब्लॉग की हर एक post को डायरेक्ट अपने इनबॉक्स में पाने के लिए हमारा email newsletter अभी subscribe करे.
Tutorial Singh मे visit करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Tutorial Singh मे visit करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
0 Comments